
Balwant Singh
बलवन्त सिंह उर्दू और हिंदी के मशहूर नाटककार, उपन्यासकार, कहानीकार और पत्रकार थे। उन्होंने जगा, पहला पत्थर, तारोपुद, हिंदुस्तान हमारा जैसे कहानी संग्रह और कॉल कोस, रात, चोर और चाँद, चक पीरान का जस्सा जैसे प्रख्यात उपन्यासों का सृजन किया और अपने रचनात्मक गुणों से साहित्य संवर्धन में विशिष्ट योगदान दिया।